आज 18वीं लोकसभा सत्र के पहले सत्र का दूसरा दिन है। आज 12 बजे तक पीएम मोदी को लोकसभा स्पीकर का नाम देना है। आजादी के बाद ऐसी परिस्थिति कभी नहीं आई है कि लोकसभा का स्पीकर सर्वसम्मति से न चुना गया हो। लेकिन, इस बार विपक्ष के जो तेवर दिख रहे हैं, उससे लगता है कि 26 जून को यानि कि आज यह परंपरा टूट भी सकती है। बता दें कि गठबंधन की सरकार में स्पीकर की भूमिका काफी अहम होती है। ऐसे में सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि एनडीए के घटक दल टीडपी और जेडीयू भी सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला का नाम सबसे आगे है। वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने निकल चुके हैं। ऐसा हुआ तो वे दूसरी बार इस पद पर बैठेंगे। 11.30 बजे स्पीकर पद के लिए वे नामांकन भरेंगे। सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए ओम बिरला फ्रंट रनर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह, आंध्र से भाजपा सांसद डी. पुरंदेश्वरी और प्रोटेम स्पीकर बने भर्तृहरि महताब का नाम भी चर्चा में है। विपक्षी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार लोकसभा स्पीकर के पद पर भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति इस बात पर निर्भर करेगी कि डिप्टी स्पीकर पद इंडिया ब्लॉक को दिया जाए। विपक्ष सर्वसम्मति से स्पीकर की नियुक्ति की पूरी जिम्मेदारी सत्तापक्ष पर डाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली. शेष 281 नए सदस्य आज मंगलवार को शपथ लेंगे. संसद में शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल हैं.
ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के स्पीकर
You Might Also Like
12945/ 26
- Advertisement -