बिलासपुर । 8 सिविल जज (जूनियर लेवल) की परिवीक्षा में पोस्टिंग की गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार प्रणव वैद्य को धमतरी, पुनीत समीक्षा खलखो को रायगढ़, हीरा सिन्हा को बालोद, सागर चंद्राकर को बालोद, प्रज्ञा सिंह को जशपुर, सार्विका चतुर्वेदी को बेमेतरा, सुहासिनी ठाकुर को दंतेवाड़ा और प्रीति पालीवाल को जांजगीर में पोस्टिंग दी गई है। सभी को 27 जुलाई तक ज्वॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।
हाईकोर्ट ने 8 सिविल जजों की परिवीक्षा पर पोस्टिंग की

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -