बिलासपुर । जिले में नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षक कक्षा आठवीं के छात्र को ट्यूशन पढ़ता था। इस दौरान वह अश्लील हरकत एक साल से करता रहा और इसकी शिकायत करने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी। कोनी में एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी, जो कक्षा 8वीं की छात्रा है, को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक श्रवण कुमार यादव पिछले एक वर्ष से अश्लील हरकतें कर रहा था। आरोपी ने लडक़ी को धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। आरोपी श्रवण कुमार यादव (39 वर्ष), पिता छेदी प्रसाद यादव, निवासी बरहवांटोला, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता रिवर व्यू कॉलोनी मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की। आरोपी श्रवण कुमार यादव को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर और ग्रामीण) तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और उनकी टीम की सराहना की।
आठवीं कक्षा की छात्रा से शिक्षक 1 साल से करता रहा था अश्लील हरकत, गिरफ्तार
12945/ 26
- Advertisement -