दिल्ली: BJP विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनाने का खाका तैयार करने में जुटी है। इसके लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति हर वर्ग के बीच जाकर संवाद करेगी। सात दिसंबर से BJP की चुनावी वीडियो वैन हर जिले तक पहुंच बनाएगी।
इसी बीच चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एलान किया कि BJP सत्ता में आई तो 200 यूनिट तक बिजली, 2 हजार लीटर मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधाएं जारी रखेगी। इन सुविधाओं को और बेहतर तरीके से जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना को भी पहली केबिनेट बैठक में ही लागू करने का फैसला लिया जाएगा। BJP सूत्रों की माने तो महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट देने की भी योजना को BJP अपने संकल्प पत्र के माध्यम से एलान करेगी। 25 सूत्रीय संकल्प पत्र में वायु प्रदूषण, ट्रैफिक, यमुना और कानून व्यवस्था को बेहतर करने का भी खाका पेश किया जा सकता है।
ईमेल और वाट्सअप के माध्यम से जन सुझाव देने की पहल
संकल्प पत्र के लिए जन सुझाव लेने की टैगलाइन मेरी दिल्ली मेरा संकल्प बीजेपी जारी किया है। साथ ही [email protected] ई-मेल और वाट्सअप नंबर 9958702025 पर भी सुझाव आम लोग भेज सकेंगे। सोशल मीडिया पर हमारा हैशटैग #BJPSankalp2025 भी जारी किया गया है।
शासित राज्यों में दिल्ली की योजनाएं लागू करें
AAP ने BJP सांसद रामवीर बिधूड़ी के चुनावी वादों पर प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि BJP को पहले अपने शासित राज्यों में दिल्ली की योजनाओं को लागू करना चाहिए। कहा है कि BJP दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वे सबसे पहले लोगों के लिए मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को समाप्त कर देगी। BJP ने पहले भी AAP सरकार की इन योजनाओं का विरोध किया है और अपने शासित 20 राज्यों में इन योजनाओं को अभी तक लागू नहीं किया है।
AAP ने यह भी कहा है कि वे दिल्लीवासियों को "रेवड़ी" देना जारी रखेंगे, जबकि BJP इसके खिलाफ है। BJP चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन्हें "चुनावी जुमला" बताकर नकार देती है। महाराष्ट्र सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने अपनी बहिन योजना को वापस ले लिया है। धोखा दिया उनको जिनके लिए ये योजना थी। BJP AAP की योजनाओं की नकल कर रही है और अरविंद केजरीवाल की तरह सेवाएं देने का दावा कर रही है।