मुंबई । इस सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव में बढ़त देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। इस समय सोने के वायदा भाव 76,800 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (ईएमएस) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 29 रुपये की तेजी के साथ 76,716 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 118 रुपये की तेजी के साथ 76,805 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 239 रुपये की तेजी के साथ 91,049 रुपये पर खुला। इस समय यह 440 रुपये की तेजी के साथ 91,250 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,6762 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,658.50 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 4.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,662.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 30.99 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 30.86 डॉलर था। इस समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 30.96 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
You Might Also Like
12945/ 26
- Advertisement -