भागलपुर: भागलपुर जिले में अपने ही रिश्तेदारों पर एक युवती ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. एक जीजा को अपनी ही साली को ब्लैकमेल करना भारी पड़ गया. साली की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया के फेक अकाउंट पर अपलोड कर उसके साथ संबंध बनाने की चाहत ने जीजा को जेल की हवा खिला दी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने भी अपना जुर्म स्वीकार लिया है.
देश में अपराध को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया की मदद लेना आम बात हो गई है. चाहे साइबर क्राइम की बात हो या ब्लैकमेलिंग की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपराधियों द्वारा ढाल बनाया जाता है. वहीं ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है जहां एक जीजा ने अपनी साली को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसकी एडिटेड अश्लील फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डालने की धमकी देने लगा. वहीं मना करने पर वो संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. मामले में युवती के मंगेतर ने कड़ा कदम उठाया और ब्लैकमेलर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
घटना को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध विभाग ने अज्ञात युवक के खिलाफ मिले शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिया था. मामले में भागलपुर जिला पुलिस के साइबर थाना को केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. वहीं इस मामले में साइबर पुलिस ने शिकायत में अज्ञात पर लगाए गए आरोपों को सही पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी शख्स जिले के कहलगांव के मोहम्मदपुर काजीपुर रोड का रहने वाला 44 वर्षीय रविंद्र शर्मा है, उसके ऊपर ब्लैकमेलिंग का केस लगाया गया है.
तीन फेक फेसबुक अकाउंट बरामद
साइबर पुलिस ने आरोपी रविंद्र का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू की. उसके मोबाइल में तीन फेसबुक की फेक एकाउंट लॉगिन मिली. उसके मोबाइल पर एक लड़की के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर तीन अलग-अलग फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया था और उसी आईडी पर पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो भी अपलोड की गई थीं. इसके बाद साइबर थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया.
फेक आईडी बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल
दरअसल साइबर थाना अध्यक्ष के द्वारा दर्ज किए गए केस में कहा गया था कि शिकायत करने वाले ने अपनी मंगेतर का नाम और फोटो इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाकर उसे अपलोड करने की शिकायत की थी. जिसकी वजह से युवती डिप्रेशन में है, उसे शिकायत के साथ कुछ फेसबुक आईडी के यूआरएल एड्रेस का भी उल्लेख किया गया था. जांच के बाद शिकायत में लगाए गए उक्त आरोपों को सही पाया गया जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
जानकारी के अनुसार, आरोपी रविंद्र शर्मा ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया. रविंद्र ने अपने बयान में बताया कि उसने अपनी साली की अश्लील फोटो अपलोड की थी. वह उससे जबरदस्ती बात करता था, उसके द्वारा बात नहीं करने पर उसे ब्लैकमेल करने के इरादे से उसकी एडिटेड फोटो फेक अकाउंट पर अपलोड की थी.