शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को काफी समय हो गया है। दोनों की जिंदगी अच्छी-खासी चल रही थी लेकिन पिछले दिनों राज कुंद्रा के ऑफिस और घर पर ईडी की छापेमारी हुई। अभी तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर ऐसा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि वह भी मौजूदा सिचुएशन को लेकर परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने मुश्किलों से निपटने का एक तरीका अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया।
कुछ देर पहले ही शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट की। जिसमें एक किताब का पन्ना उन्होंने साझा किया है। इस किताब के पन्ने पर मुश्किलों से निपटने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया गया है। इसमें लिखा है- ‘अगर हमारे पास अपना और अपने जीवन में आने वाली परिस्थतियों का मजाक उड़ाने की क्षमता नहीं है तो यह दुनिया एक खराब जगह बन जाएगी। अगर हमारे साथ कोई बुरी घटना हो रही है तो हमें उसे हास्य के जरिए बेहतरीन किस्से और कहानी में बदल देना चाहिए। जब हम इन कहानियों को दोबारा सुनाएं या सुने तो हमें महसूस होना चाहिए कि जिंदगी में जो भी परिस्थिति बनी, हमने उसका पूरी तरह से सामना किया।’ इन बातों को शायद शिल्पा शेट्टी भी अमल में ला रही हैं और अपने जीवन के मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं।
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ईडी रेड की वजह से चर्चा में रहे। एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन मामले में उन पर यह रेड की गई। साल 2021 में भी उनके खिलाफ इसी मामले में केस हुआ था। दोबारा से यही मामला चर्चा में आ गया है, इसी मामले में ईडी ने राजकुंद्रा से पूछताछ की थी। राज के खिलाफ समन भी जारी किया गया था।
अगले साल एक फिल्म में नजर आएंगी
शिल्पा शेट्टी फिल्मों में अब भी एक्टिंग कर रही हैं। इस साल वह एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं। अगले साल भी एक कन्नड़ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में नजर आएंगी।