पटियाला। आगामी नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज वीरवार को शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। हैरानी जनक बात यह है कि पटियाला नगर निगम के चार बार के कार्यकाल के दौरान दो बार सत्तारूढ़ रहने वाला अकाली दल इस निगम चुनाव के लिए सभी 60 वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े करने में सफल नहीं हो सका।
अकाली दल द्वारा घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में 55 उम्मीदवारों का ही नाम है । पांच वार्डों में अकाली दल उम्मीदवार खड़े नहीं कर सका है। इन वार्डो में वार्ड नंबर 15, 17 ,33 ,45 और 60 नंबर वार्ड शामिल हैं। अकाली दल ने प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की है।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
उसके मुताबिक एक नंबर वार्ड से सुखविंदर कौर, दो से जगरूप सिंह, तीन से कमलजीत कौर, चार से हरविंदर सिंह, 5 से सतविंदर कौर, 6 से रविंद्र सिंह, 7 से रमनदीप कौर, आठ से प्रजीत सिंह, 9 से करमजीत कौर संधू और वार्ड नंबर 10 से सुरजीत सिंह शामिल है।
इसी तरह वार्ड 11 से हरप्रीत कौर, वार्ड 12 से सिमरनजीत सिंह, वार्ड 13 से चरणजीत कौर, वार्ड 14 से कमलदीप कौर, वार्ड 16 से मनप्रीत सिंह, वार्ड 18 से निक्का राम, वार्ड 19 से सुखविंदर सिंह, वार्ड 20 से अरविंदर सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
वार्ड 21 से गुरमीत कौर, वार्ड 22 से मनिंदर कौर, वार्ड 23 से जसप्रीत कौर, वार्ड 24 से कुलवंत सिंह, वार्ड 25 से जसवीर कौर, वार्ड 26 से सीमा वैद, वार्ड 27 से राजेंद्र कौर, वार्ड 28 से अमरजीत सिंह, वार्ड 29 से कमलप्रीत कौर और वार्ड 30 से जगप्रीत सिंह अकाली प्रत्याशी होंगे।
वार्ड 31 से अमरजीत कौर, वार्ड 32 से दीपेश अग्रवाल, वार्ड 34 से शाहबाज अली कुरैशी, वार्ड 35 से हरमनदीप कौर, वार्ड 36 से हरविंदर सिंह, वार्ड 37 से सुखविंदर कौर, वार्ड 38 से रणजीत सिंह, वार्ड 39 से प्रेमलता, वार्ड 40 से परमजीत सिंह और वार्ड 41 से रुपिंदर पाल कौर को अकाली टिकट मिला है।
वार्ड 58 से गौरव जिंदल और वार्ड 59 से सुरजीत कौर को मिला टिकट
वार्ड 42 से सहज सिंह, वार्ड 43 से धर्मेंद्र कौर, वार्ड 44 से सतनाम सिंह, वार्ड 46 से तेज प्रताप सिंह, वार्ड 47 से गुरमीत कौर, वार्ड 48 से भावना, वार्ड 49 से वैशाली, वार्ड 50 से जसविंदर कौर चड्ढा, वार्ड
51 से जसप्रीत कौर, वार्ड 52 से जीवन प्रकाश, वार्ड 53 से रणजीत कौर, वार्ड 54 से करण गिल, वार्ड 55 से अमनप्रीत कौर, वार्ड 56 से करणवीर सिंह, वार्ड 57 से जसपाल कौर, वार्ड 58 से गौरव जिंदल और वार्ड 59 से सुरजीत कौर को शिरोमणि अकाली दल ने इस निगम चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
कुल घोषित 55 उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 29 है। पटियाला नगर निगम में शिरोमणि अकाली दल साल 2007 और साल 2012 के हाउस में सत्तारूढ़ रह चुका है। तब अकाली दल ने भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव जीता था। इस बार अकाली दल का भाजपा से गठबंधन नहीं है और दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।