नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाने का ऐलान किया। इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। सीएम सैनी से ऐलान किया है कि किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।
सीएम नायब सैनी ने बजट पेश करते हुए कहा कि, हरियाणा सरकार के कुल 43 उपक्रमों का 2014-15 में कुल बकाया ऋण 69,922 करोड़ रूपये था जो वर्ष 2023-24 में घट कर 68,295 करोड़ रहा है। साल 2008-09 में इन सरकारी उपक्रमों का बकाया ऋण 30,233 करोड़ रूपये था। 2008-09 से लेकर 2014-15 के बीच के 6 वर्षों में इनका बकाया ऋण 30,233 करोड़ रूपये से बढ़कर 69,922 करोड़ रूपये हुआ जबकि पिछले 9 वर्षों में यह 1627 करोड़ रूपये कम हुआ।
उदय स्कीम के ज़रिये बिजली निगमों के 25,950 करोड़ रूपये के ऋण वर्ष 2015-17 में हरियाणा सरकार ने अपने खाते में लिए गए।2023-24 में हमारे 43 उपक्रमोंमें से 28 उपक्रमलाभ में जिन्होंने 1746 करोड़ रूपये का शुद्व लाभ कमाया।वर्ष 2014-15 में केवल 20 ही उपक्रम लाभ में थे, जिनका लाभ मात्र 450 करोड़ रूपये था। इस बजट में हमने 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया है व 20 योजनाओं को समाप्त किया।
गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन बनेगी
गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन बनेगी, मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। पंचकूला में ESI डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाना है। साल 2025-2026 में पूरा निर्माण किया जाएगा। 4 जिलों में CETP लगेगा। सभी नगर पालिका में एक खेल परिसर बनेगा।
लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा ऐलान
नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सीएम सैनी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में करीब सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
किसानों को लेकर सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान
किसानों को नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लेकर आएंगे। सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे। जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण दिया जायेगा।
गाय पालने वालों को बड़ी सौगात
सीएम सैनी ने कहा कि मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी. 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा जाएगा। देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000/- के अनुदान को बढाकर ₹30,000/-किये जाने का प्रस्ताव है। 2 एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।
खेती छोड़ने वाले किसानों की अनुदान राशि बढ़ाई
लवणीय/नमकीन भूमि को पुर्नजीवित किये जाने के चालू वर्ष के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1,00,000 एकड़ करने का प्रस्ताव। सीएम सैनी ने कहा कि, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि ₹7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर₹8,000/-प्रति एकड़ मिलेगी।
छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान
तीन लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी। विश्व कौशल ओलंपिक में हरियणा के पदकविजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी।
बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
नशे के खिलाफ प्राधिकरण बनाए जाएंगे, गुरुग्राम-पंचकूला बनेंगे AI हब
हरियाणा AI मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक एक हब बनाया जाएगा। नशा खत्म करने के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान भी रखा गया है। डोंकी रूट से बाहर भेजने वालों के खिलाफ इसी सदन में बिल लाया जाएगा।
पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक बजट
इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।