Purvanchal News Today

Latest & Breaking News Updates.

भिलाई जिला युवा मोर्चा की परिचयात्मक बैठक संपन्न

दुर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भिलाई के तत्वाधान मे भिलाई जिला युवा मोर्चा कि परिचयात्मक बैठक व आगामी कार्य विस्तार हेतु आवश्यक बैठक अयप्पा मंदिर परिषद के हॉल परिसर मे सुबह 11 बजे दिन सोमवार को सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बृजेश बिचपुरिया ‘जी थे! साथ हि अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी युवा मोर्चा श्री मोरजद्वज साहू जी, सहप्रभारी
युवा मोर्चा श्री निखिल साहू जी व श्री उमंग पाण्डेय जी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

बैठक कि अध्ययता युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा ने किया।

बैठक मे मार्गदर्शन के रूप मे जिला भाजपा महामंत्री श्री योगेन्द्र सिंह व श्री प्रेमलाल साहू, जयप्रकाश यादव, जिला मंत्री श्री विजेन्द्र सिंह , के गणपति, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक श्री राजू श्रीवास्तव, जिला मीडिया सहप्रभारी राजा ठाकुर ( रणजीत सिंह), गजेंद्र जी ( पूर्व मंडल अध्यक्ष)

बैठक श्री मनीष पांडेय श्री ( प्रभारी रायपुर जिला युवा मोर्चा), श्री आकाश ठाकुर जी, श्री नितेश मिश्रा ,श्री राहुल परिहार, महामंत्री युवा मोर्चा जिला भिलाई श्री विशालदीप नायर मंच मे उपस्थित थे।

बैठक को मुख्य अतिथि अपने उदबोधन मे कहा कि इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जड़ से उघाड़ फेकनी है।
इस भ्रस्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी 15 फरवरी को रायपुर में मोर आवास मोर अधिकार जैसी योजनाओ को कांग्रेस सरकार द्वारा लाभार्थी तक योजना नही पहुंच पा रही इसका बिरोध प्रदर्शन करना है।

जिला युवा मोर्चा प्रभारी श्री मोरजद्वज् युवा मोर्चा के आगामी कार्य योजना व के कैसे युवा मोर्चा को संगठनात्मक कार्य को आगे बढ़ाना है। इस विषय मे प्रकाश डाले।

बैठक को सहप्रभारी श्री उमंग पाण्डेय जी ने भी संबोधित किया।

साथ हि’ अध्यक्षीय भाषण मे श्री अमित मिश्र जी ने नव नियुक्त जिला प्रभारियो का स्वागत किया। साथ हि इस कार्य समिति को आगामी चुनाव तक युवा मोर्चा को पुरे तन मन धन से कार्य पर लग जाना है। जब तक इस भ्रस्त कांग्रेस सरकार हटा न ले।।

बैठक का संचालन युवा मोर्चा महामंत्री श्री रितेश सिंह ठाकुर जी, व आभार प्रदर्शन श्री विशाल दीप नायर जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *