रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। तिल्दा नेवरा के तिल्दा चैम्बर रोड गुल्लडी निवासी शंकुतला यादव ने सरकारी डेम को राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा तोडने की शिकायत की थी। डेम टूटने की वजह से डेम का पानी आसपास के घरो और खेत में जा रहा था। जिससे फसल तो खराब हो रही है साथ ही घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा था। तभी उन्होनें जिला प्रशासन के काॅल सेंटर में काॅल किया और संबंधित विभाग से टूटे डेम को सुधरवाया गया। इस समस्या का निराकरण होने से नागरिक खुश हैं। समस्या सुलझने शंकुतला यादव ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
फूटे डैम की नहीं हो रही थी मरम्मत, एक कॉल में समस्या का हुआ समाधान

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -