गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी ने बताया है कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी, ताकि आरोपी को सजा मिल सके. लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य के मुताबिक 24 सितंबर को शाम करीब 6 बजे एक कॉलर ने डायल-112 पर सूचना दी कि राजकुमार नाम का व्यक्ति नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करता है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहे हैं, लेकिन लड़की ने किसी तरह हिम्मत करके मंगलवार को ये बात अपनी बुआ को बताई. लड़की की बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी.
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में नाबालिग बेटी से रेप, बुआ ने की डायल-112 शिकायत

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -