नई दिल्ली। गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम कोतवाली में वसुंधरा फार्म के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब नाै बजे पेड़ से लटका आईटी कंपनी के प्रबंधक का शव मिला। मृतक के पास से मिले मोबाइल से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में गृह कलेश की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर आठ स्थित वसुंधरा फार्म के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान पास की स्वर्ण गंगा अपार्टमेंट में किराये पर रहने वाले गुरुग्राम की आईटी कंपनी के प्रबंधक संदीप के रूप में हुई। वह मूल से ग्राम सलावा थाना सरधना जिला मेरठ रहने वाले थे। यहां पत्नी और करीब सात साल की बेटी के साथ रह रहे थे। जेब से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस स्वजन तक पहुंची। पुलिस ने फाेरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। गृह कलेश में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। कब घर से निकले हैं इसकी जांच करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वसुंधरा में पेड़ से लटका मिला आईटी कंपनी के मैनेजर का शव
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -