नई दिल्ली । यह आम तौर पर होता है कि जब आप कहीं जाने के लिए बस में बैठने जाते हैं तो खाने के हल्के आइटम खरीद कर रख लेते हैं और पीने के लिए पानी की बोतल, शीतल पेय आदि खरीद लेते हैं, बच्चे अगर साथ हैं तो यह जरूरत और बढ़ जाती है। ज्यादा मामलों में बस अड्डे पर ही यह सामान खरीदा जाता है। अब अगर आप कश्मीरी गेट आईएसबीटी से बस पकड़ने जा रहे हैं तो इसकी उम्मीद बिल्कुल ना करें, ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर से ही ये सामान साथ लेकर जाएं। इस बस अड्डे पर खाने-पीने के आइटम वाली सभी दुकानें बंद की गई हैं। भोजन, बिस्कुट से लेकर पानी बेचने तक की अब यहां मनाही है। परिवहन विभाग ने कहा कि गंदगी दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है और पीने का पानी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मगर जनता को परेशानी भी हो रही है ।क्योंकि अब पुलिस की सख्ती से बस अड्डे के बाहर से भी खाने-पीने का सामान बेचने वाले गायब हो गए हैं। विभाग का कहना है कि कश्मीरी गेट अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर फूड वैडिंग मशीनें लगाई जाएंगी, जिसमें पैसे डालकर पैकेटबंद खाना या पीने का सामान लिया जा सकेगा।
कश्मीरी गेट आईएसबीटी जा रहे हैं तो साथ ले जाएं खाने-पीने का सामान नहीं तो अब झेलनी होगी परेशानी

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -