हरदा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को मनाई जा रही नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश के हरदा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम यादव ने जिले के छीपानेर क्षेत्र के ग्राम चिचोट में नर्मदा तट पर वेद गर्भ घाट का लोकार्पण भी किया. जहां सीएम यादव ने कहा कि मां नर्मदा की धारा चैतन्य है, इसके दर्शन मात्र से सभी धन्य हो जाते हैं. यहां वेद विद्या केंद्र विकसित किया जा रहा है. नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन रेखा है. प्रदेश का सिंचाई रकबा 48 लाख हेक्टेयर से अधिक है, जिसमें से 40 लाख हेक्टेयर रकबा मां नर्मदा के जल से सिंचित होता है. मंगलवार 4 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा की टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर स्थित ग्राम चिचोट कुटी पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 316.20 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रुपए की लागत के 21 कार्यों का भूमिपूजन और 185.87 करोड़ रुपए की लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्राम चिचोट कुटी में नर्मदा नदी के तट पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा 11.07 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वेद गर्भ घाट के निर्माण का निरीक्षण और लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश के सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी सीएम यादव के साथ मौजूद थे।
वैदिक विद्या पीठम चिचोट के विकास के लिए एक करोड़ रुपए दिए
हरदा के छीपानेर में नर्मदा तट पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 316 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले में एक नवीन आईटीआई संस्थान की स्वीकृति और गोंदागांव में शासकीय व्यय पर सर्वसुविधायुक्त गौशाला की स्वीकृति की घोषणा भी की। इस अवसर पर दारा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पप्पूराम विश्नोई ने वैदिक विद्या पीठम चिचोट के विकास के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।