मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
नगर पंचायत झगराखांड में पिछले जुलाई (5 महीने से) पीएचई का पानी सप्लाई बंद है, लोग पानी के एक-एक बूंद को तरसने को मजबूर हैं। किसी ने कोई सूध नहीं ली, इस पर क्या कार्यवाही हुई? हज़ारों लोगों को रोज पानी के लिए क्यों तरसाया जा रहा है?
आम आदमी पार्टी द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सुधार ना होने के विरोध में जन आंदोलन एवं आमरण अनशन रखा गया हैं।
आगामी 08 दिसंबर 2024. से मांगे पूरी होने तक निरंतर आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा मुख्य बाजार चौक, आटो स्टैण्ड के पास नार्थ झगराखाण्ड में आमरण अनशन रखा जायेगा।
आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि, अपने अधिकार की लड़ाई में शामिल होकर इस जनआंदोलन को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दें।