भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार अमेरिकी विदेश विभाग पर डीप स्टेट के जरिए भारत को अस्थिर करने और पीएम मोदी को निशाना बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही BJP सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी ताकतों के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी भारत की प्रगति को बाधित करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि OCCRP (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) को अमेरिकी विदेश विभाग और अरबपति जॉर्ज सोरोस जैसे "डीप स्टेट" से जुड़े लोगों द्वारा वित्तीय सहायता मिल रही है. पात्रा ने आरोप लगाया कि यह समूह प्रधानमंत्री मोदी और भारत की छवि को खराब करने के लिए बेबुनियाद रिपोर्ट छाप रहे हैं.
50% फंडिंग अमेरिकी विदेश विभाग से मिलती है
पात्रा ने दावा किया कि हमारे पास सबूत हैं कि OCCRP को 50% फंडिंग अमेरिकी विदेश विभाग से मिलती है. उन्होंने OCCRP पर आरोप लगाया कि वह अडाणी ग्रुप और सरकार के बीच रिश्तों को लेकर झूठे और बेबुनियाद आरोपों के जरिए भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि OCCRP की रिपोर्टों के जरिए ही राहुल गांधी संसद का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. पात्रा ने राहुल गांधी के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए हैं. BJP ने आरोप लगाए हैं कि पिछले 4 सालों में संसद में राहुल गांधी ने जो भी मामला उठाया है, वो उन्होंने OCCRP की रिर्पोट के बाद उठाया है. चाहे वो अडानी का मामला हो या फिर पेगासस हो ये सब सोची समझी साजिश के तहत उठाए गए मामले हैं.
कांग्रेस के पास पश्चिमी देशों में कोई मददगार
BJP ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि कांग्रेस के पास पश्चिम देशों में कोई है, जो नेरेटिव सेट करने में मदद करता है. जो पर्दे के पीछे से काम कर रहा है. भाजपा ने कहा कि डीप स्टेट का स्पष्ट उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर भारत को अस्थिर करना था. संसद सत्र से ठीक पहले अडानी मामले पर कई आर्टिकल छापे गए. जिसके बाद से ही संसद में अडानी मामले पर हंगामा किया जा रहा है. BJP की तरफ से लगाए इन आरोपों को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गलत बताया है, और संसदीय नियम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. थरूर ने इस मामले पर BJP से माफी मांगने की बात कही है.