लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी दिख रही है। चुनाव नतीजों में लेबर पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीत चुकी है। अब तक के नतीजों में ब्रिटेन की जनता सत्ता में बड़ा बदलाव करती दिख रही है। चुनावों में पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है।वहीं लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की राह पर चल रहे कीर स्टारमर ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, 'मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा।'कीर स्टारमर ने 18 हजार 884 वोटों के साथ जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर निर्दलीय फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता एंड्रयू फीनस्टीन रहे। हालांकि, स्टारमर का बहुमत का आंकड़ा 2019 में 22,766 से काफी कम होकर 11,572 रह गया।ज्यादातर समय सही साबित होने वाले एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जो बहुमत के 326 के आंकड़े से कहीं अधिक है। जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 131 सीटों पर सिमट सकती है।ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 650 सीटें है और बहुमत का आंकड़ा 326 का है।
ब्रिटेन में अब की बार 400 पार, कीर स्टारमर ने मारी बाजी

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -