नई दिल्ली । दिल्ली में केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पान की दुकान चलाने वाले एक युवक की हमलावरों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची ने शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा-103 (1), 3(4) बी के तहत मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि यह हत्या पहले से चलती आ रही दुश्मनी को लेकर की गई है। जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय मृतक शक्ति परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-17 में रहता था। बीते सोमवार की रात करीब 8:30 बजे वह अपने घर जा रहा था। तभी रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एफ-1 व एफ-2 डिवाइडर मार्ग पर तीन की संख्या में आए बदमाशों ने शक्ति पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। शक्ति वहीं, सड़क पर नीचे गिर गया। खून से लथपथ घायल को देख, राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। वहीं, मौके पर पहुंची केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस घायल को पास के ही अस्पताल लेकर गई। जहां घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस वारदात को लेकर रोहिणी जिला के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटी कैमरों को खंगालने पर कुछ संदिग्ध दिखे हैं, पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
12945/ 26

- Advertisement -