पटना । विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूरा बिहार अपराधियों की चंगुल में हैं। बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है।
बिहार के हर जिले में हत्या का सिलसिला और एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या हो गयी पूरा बिहार अपराधियों की चंगुल में है। अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है। नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है? मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। बता दें कि पूर्व मंत्री एवं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। सुपौल बाजार के अफजला पंचायत स्थित घर में जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुबह घर से लाश मिलते ही हड़कंप मच गया है। जानकारी मिल रही है कि देर रात घर में घुसे अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उस समय उनके पिता सो रहे थे।
सहनी की हत्या पर सांसद पप्पू यादव बोले- बिहार अपराधियों की चंगुल में है

Leave a comment
Leave a comment